Dholpur: A Speeding Truck Hits A Female Employee Returning Home From Office – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Jun 19, 2025 यह भी पढ़ें Husband Got Know About Wife Addiction Problem Takes Bold… Nov 8, 2024 शंखनाद सुनकर मंत्रमुग्ध हुईं श्लोका मेहता, मग्न होकर थिरकीं,… Jul 3, 2024 धौलपुर जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र स्थित गुलाब बाग चौराहे के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ऑफिस से घर लौट रही एक महिला कर्मचारी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मृतका की पहचान 58 वर्षीय राजकुमारी पत्नी मनमोहन सिंह, निवासी अशोक विहार कॉलोनी, गुरुद्वारा रोड, धौलपुर के रूप में हुई है। वह पंचायत समिति, धौलपुर कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत थीं। मंगलवार शाम वह ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रही थीं, तभी आगरा की ओर से आ रहे तेज गति के एक ट्रक ने गुलाब बाग चौराहे के पास उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पढ़ें: पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ में तस्कर की मौत, तीन पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली; जानें सूचना मिलने पर निहालगंज थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। Source link Like0 Dislike0 29126100cookie-checkDholpur: A Speeding Truck Hits A Female Employee Returning Home From Office – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.