Dholpur News: Four Accused Including Radiographer Arrested In Fake Silicosis X-ray Case – Amar Ujala Hindi News Live
धौलपुर जिला मुख्यालय स्थित सामान्य चिकित्सालय में सिलिकोसिस के फर्जी एक्स-रे अपलोड करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चिकित्सालय का वरिष्ठ रेडियोग्राफर सुरेन्द्र सिंह त्यागी भी शामिल है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ई-मित्र संचालक रामबृज कुशवाह द्वारा एक्सरे मशीन से फर्जी एक्स-रे कर सुरेन्द्र त्यागी की एसएसआई आईडी का उपयोग करते हुए सिलिकोसिस पोर्टल पर 106 फर्जी रिकॉर्ड अपलोड किए गए। पुलिस के अनुसार, इस फर्जीवाड़े के तहत प्रति केस 20-20 हजार रुपये की डील तय हुई थी, जिसमें दलाल और रेडियोग्राफर को हिस्सेदारी दी जाती थी।

Comments are closed.