Dholpur News: Two Bik, E Riders Died Due To Collision With An Unknown Vehicle, Bodies Found 20 Meters Away – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Apr 7, 2025 आज तड़के एनएच 123 स्थिति सैपऊ कस्बे के अंडरपास पुल के ऊपर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी के मुताबिक सैपऊ कस्बे में अंडरपास पुल के ऊपर तड़के करीब 3:00 बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना कंट्रोल रूम से मिलने के बाद सीओ अनूप कुमार एवं थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और बाइक समेत दोनों शवों को करीब 20 मीटर की दूरी से कब्जे में लिया। हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और सड़क पर काफी दूरी तक खून बहता मिला है। ये भी पढ़ें: Sirohi News: बीस दिन पहले युवक की हत्या करके फरार हुआ आरोपी पुलिस हिरासत में, एक किशोर भी निरुद्ध पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है। दोनों मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। सीओ अनूप कुमार ने बताया दुर्घटना काफी भीषण हुई है, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। मृतकों की पहचान सुनिश्चित होने के बाद दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एएसआई अजय सिंह ने बताया मृतकों के बैग से वीडियो, फोटो कैमरा समेत फोटोग्राफी के अन्य उपकरण मिले हैं, जिससे दोनों फोटोग्राफर लग रहे हैं। वीडियो कैमरे में हिना मैरिज गार्डन के किसी फंक्शन के लेटेस्ट फुटेज मिले हैं। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। यह भी पढ़ें Mandi Crpf Jawan Who Came Home On Leave His Health… Dec 26, 2024 अश्विन ने चेन्नई में ठोका शानदार शतक तो ट्रेविस हेड ने… Sep 20, 2024 Source link Like0 Dislike0 25312600cookie-checkDholpur News: Two Bik, E Riders Died Due To Collision With An Unknown Vehicle, Bodies Found 20 Meters Away – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.