Didn’t Meet For 30 Years, Will We Meet Now? Names Of 33 Absconding Accused Removed From The Register. – Dehradun News

एसएसपी अजय सिंह (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
तीन दशकों के अथक प्रयासों के बाद भी 33 फरार आरोपी ढूंढे नहीं मिले। अब इनके मिलने की संभावना खत्म हो गई। लिहाजा, इन आरोपियों के नाम मफरूर (फरार) रजिस्टर से काट दिए गए हैं। समय-समय पर पुलिस इस कार्रवाई को अमल में लाती है। इस बार इसमें 33 नामों को खारिज किया गया है।

Comments are closed.