Diljit Dosanjh Two-day Concert In Delhi Diljit Dosanjh Praised Delhi Police – Amar Ujala Hindi News Live

दिल्ली पुलिस के साथ दिलजीत दोसांझ
– फोटो : एएनआई
विस्तार
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में अपने दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट के साथ दिल्लीवासियों के लिए पिछले सप्ताह को अविस्मरणीय बना दिया। दिल्ली में लगातार दो दो दिनों तक दिलजीत का शानदार लाइव प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। इंस्टग्राम, एक्स और अन्य कई सोशल मीडिया प्लेफॉर्म दिल्ली में उनके कॉन्सर्ट के मनमोहक दृश्यों से भरे पड़े हैं।
Big love and heartfelt thanks to @Delhipolice @cpdelhi @LtGovDelhi @DCPSouthDelhi for their incredible support at the Dil-luminati concert.
These nights wouldn’t have been possible without your dedication. Thank you!
#DilLuminati
Year 24
pic.twitter.com/VCfgkxyWJC
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) October 28, 2024
दिल-लुमिनाती टूर के अपने दिल्ली चरण के समापन के बाद दिलजीत ने एक्स पर दिल्ली पुलिस को उनके कुशल भीड़ प्रबंधन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट में उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए। बहुत-बहुत प्यार और हार्दिक धन्यवाद। ये रातें आपके समर्पण के बिना संभव नहीं होतीं। धन्यवाद!’ उन्होंने इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ तस्वीरें साझा कीं।
दिलजीत दोसांझ ने शो में उन्हें सुनने पहुंचे युवाओं और बुजुर्गों को खूबसूरत संदेश दिया। सिंगर को करीब 40 हजार लोगों की भीड़ सुनने पहुंचे। शो का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। इस दौरान दिलजीत अपने लोकप्रिय गानों से समा बांध दिया। शो करीब पौने आठ बजे शुरू हुआ। शो के दौरान उन्होंने फैंस से कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आप सभी बड़े सपने देखो। जितना संभव हो उतने बड़े सपने देखो प्लीज। हम सभी अपने सपने पूरे करने के लिए पैदा हुए हैं, इसलिए खूब बड़े सपने देखो। अगर मैं ऐसा कर सकता हूं तो आप भी कर सकते हो।’
दिलजीत ने स्टेज से कहा, ‘मैंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है, लेकिन अगर मैं लोगों को पंजाबी में बोलने पर मजबूर कर सकता हूं तो आप कुछ भी कर सकते हैं’। दिलजीत का यह दिल्ली में दूसरा शो था। कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा, ‘हम दिल्ली में तीसरा शो करना चाहते थे, लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिली।’ शो के दौरान दिलजीत ने दिल्ली पुलिस का आभार जताया। सिंगर ने कहा, ‘व्यवस्थित सेवाओं के लिए दिल्ली पुलिस का आभार।’

Comments are closed.