Disaster Secretary Vinod Kumar Suman Reached Uttarkashi – Amar Ujala Hindi News Live – Varunavat Parvat:उत्तरकाशी पहुंचे आपदा सचिव, कहा

उत्तरकाशी पहुंचे आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने वरुणावत पर्वत से हुए भूस्खलन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसी विशेषज्ञ एजेंसी की मदद लेकर प्रभावित क्षेत्र में जल्द सुरक्षात्मक और उपचार कार्य शुरू किए जाएंगे। उन्होंने खतरे की संभावना वाली जगह रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को आपदा प्रबंधन सचिव ने पहले कुटेटी देवी मंदिर के निकट मंगलवार को हुए भूस्खलन का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने वरुणावत पर्वत की तलहटी में स्थित मस्जिद मोहल्ले व गोफियारा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उन्हें भूस्खलन की घटना के बाद जिलास्तर पर गठित तकनीकी समिति की ओर से तैयार रिपोर्ट से अवगत कराया। सचिव ने अधिकारियों को खतरे की संभावना वाली जगहों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने और ऐसे परिवारों को नियमानुसार किराया और सहायता राशि का भी भुगतान करने को कहा।
आपदा प्रबंधन सचिव ने टो-प्रोटेक्शन और एंकरिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करने के साथ भूस्खलन के मलबे और पत्थरों को आबादी में जाने से रोकने के लिए दो स्तरीय सुरक्षा ढांचे का निर्माण करने की बात कही। कहा कि नगर की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।
इसके बाद सचिव ने जिला आपातकालीन प्रबंधन केंद्र में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि धामों में क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों एवं प्रभावित सुविधाओं की बहाली को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजे जाएं। बैठक में एसपी अर्पण यदुवंशी, सीडीओ जय किशन, एडीएम रजा अब्बास, डीएफओ डीपी बलूनी, एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी, बीआरओ के अधिकारी प्रशांत पाटिल, ईई रजनीश सैनी, ईई सिंचाई केएस चौहान, तहसीलदार सुरेश सेमवाल आदि रहे।

Comments are closed.