Dispute Between Two Brothers Over Taking Bike In Ghoghariya Village Of Jind, Younger Brother Stabbed To Death – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
जींद के घोघड़ियां गांव में बाइक लेकर जाने पर दो भाईयों में हुए विवाद में बड़े ने छोटे की छाती पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। इसमें उचाना थाना पुलिस ने बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस को दी शिकायत में घोघड़ियां निवासी राजकुमार उर्फ राजा ने बताया कि वह साढ़े नौ बजे अपने घर पर था। इस दौरान उनके घर पर विक्रम पुत्र होशियार सिह जो नाते में उसका भतीजा लगता है। वह आया हुआ था। इसके कुछ देर बाद विक्रम का छोटा भाई साहिल भी वहां पर आ गया और विक्रम से बाइक मांगने लगा।
इस बात को लेकर दोनों भाईयों में आपस में कहासुनी हो गई। विक्रम व साहिल का झगड़ा हुआ तो उन्होंने दोनों को समझाकर भेज दिया। इसके कुछ समय बाद विक्रम दोबारा साहिल के पास आया और विक्रम ने साहिल को आंगन में नीचे गिरा कर ऊपर बैठ गया। इसके बाद विक्रम नें पेंट की जेब से चाकू निकलाकर साहिल की छाती में मारा।
इसके बाद विक्रम मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद वह साहिल को घायल अवस्था में उचाना के नागरिक अस्पताल में लेकर गया, लेकिन चिकित्सकों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। उचाना डीएसपी नवीन संधू ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का नागरिक अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Comments are closed.