District Cricket Association’s Talent Award Ceremony Was Organized – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Jan 16, 2025 {“_id”:”67890acc026605254f0e61c2″,”slug”:”district-cricket-association-s-talent-award-ceremony-was-organized-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bharatpur News: जिला क्रिकेट संघ का प्रतिभा सम्मान समारोह, क्रिकेटर राहुल चाहर और रवि बिश्नोई रहे मौजूद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} जिला क्रिकेट संघ का प्रतिभा सम्मान समारोह – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Ujjain News: Famous Actor Shailesh Lodha Visited Baba… Jan 5, 2025 Uttarakhand Nikay Chunav Action Will Be Taken Against Those… Dec 25, 2024 विस्तार भरतपुर में आज जिला क्रिकेट संघ की तरफ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राहुल चाहर रवि विश्नोई मौजूद रहे। विशिष्ठ अतिथि के जवाहर सिंह बेडम रहे। इस दौरान 25 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इस दौरान राहुल चाहर ने कहा कि मुझे आकर काफी खुशी है। पहले भरतपुर से इतने खिलाड़ी मैच नहीं खेलते थे। अब भरतपुर के खिलाड़ी रणजी ट्राफी इंडिया लेबल पर अंडर-19 खेल रहे हैं। साथ ही डिस्ट्रिक की टीमें भी खेल रही हैं। इसका मतलब ग्रास रूट लेबल पर काम हुआ है। भरतपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बहुत अच्छा काम किया है। वह मेरे साथ भी खेले हैं। क्योंकि ग्रासरूट लेवल पर जब आप अच्छा काम करते हो तो, सभी टीमें अच्छा परफॉर्मन्स करती हैं। सामान्यतः 1 या 2 प्लेयर अपनी मेहनत करके भी खेल सकते हैं। जब सारी टीम अच्छा परफॉर्मन्स करती है इसका मतलब अच्छा काम हो रहा है। रवि बिश्नोई ने कहा की भरतपुर के खिलाफ हर लेवल पर अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं। जिला क्रिकेट संघ अच्छा काम कर रही है। कुछ प्लेयर अपनी मेहनत से खेल जाते हैं। सभी खिलाड़ी जब अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं तो, उसका मतलब खिलाड़ियों पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। Source link Like0 Dislike0 22486700cookie-checkDistrict Cricket Association’s Talent Award Ceremony Was Organized – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.