
टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के जिलास्तरीय अभियान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी द्वारा जिला सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष में जिलास्तरीय टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभागियों को तम्बाकू की रोकथाम करने में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए और राजस्थान तम्बाकू मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग की अपील की। तंबाकू टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के पोस्टर का भी विमोचन किया।
जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में युवा एक लीडर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है। आज का भारतीय युवा विश्वभर में हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को जीत सकता है, लेकिन उसे भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है। किशोर-किशोरियां फिल्में देखकर धूम्रपान को स्टेटस सिंबल मानने लगा है, यह सही नहीं है। युवाओं को तंबाकू की लत को छोड़ने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इस अभियान के माध्यम से युवाओं को तंबाकू उपयोग न करने और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर तंबाकू मुक्त सिरोही जिले के साथ राजस्थान प्रदेश को भी तंबाकू मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कहा कि जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन जिले के सभी विभागों में किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में बताया कि तम्बाकू के सेवन से होने शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभाव के बारे में सेवन करने वालों को जागरूक करने तथा इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि तम्बाकू सेवन एवं नशीले पदार्थों के सेवन से कैंसर, अस्थमा, हृदय, रोग, टीबी आदि भयावह रोग होने की संभावना होती है।
प्रतिवर्ष भारत में लाखों और राज्य में भी लगभग सैकड़ों लोगों की मृत्यु प्रतिदिन तम्बाकू जनित रोगों से हो जाती है। यह बेहद चिंता का विषय है। टोबेको उपयोग दर में कमी लाना आवश्यक है। दुर्भाग्य की बात है कि बड़ी संख्या में बच्चे एवं युवा तंबाकू की लत का शिकार हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत में टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि तंबाकू की लत से पीड़ित नवयुवकों को तम्बाकू विमुक्त एवं नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं व जनसहभागिता से सामूहिक प्रयासों को और बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के संबंध में जनजाग्रति, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान, तंबाकू मुक्त ग्राम बनाने, तंबाकू नियंत्रण अधिनियमों की पालना एवं सोशल मीडिया द्वारा जागरूकता जैसी विभिन्न गतिविधियां जिला में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एक डैशबोर्ड भी तैयार किया गया है, जिसके तहत इन गतिविधियों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में एडीएम डॉ. दिनेशराय सापेला, सीईओ प्रकाशचंद अग्रवाल के साथ जिलास्तरीय अधिकारी, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां एवं एनटीसीपी से बलवानसिंह मौजूद रहे।

Comments are closed.