District Level Program Organized In Moga Under The Campaign Against Drug Abuse – Amar Ujala Hindi News Live

युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के तहत आज मोगा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से पंजाब कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया पहुंचे इसके इलावा विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा, विधायक अमृतपाल सुखानंद ,विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर , विधायक देवेंदर सिंह लाडी डोस, एसएसपी मोगा के साथ साथ जिले के सारे प्रशासनिक अधिकारी और भारी गिनती में आम लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जिले से नशा समाप्त करने का संकल्प लिया।

Comments are closed.