Divided By Politics, United By Marathi Cause: Raj, Uddhav Set To Share Stage At ‘victory’ Rally – Amar Ujala Hindi News Live
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा मोड़ तब आया जब लंबे समय बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे शनिवार को एक साथ सार्वजनिक मंच साझा करेंगे। यह ‘विजय रैली’ मुंबई के वर्ली इलाके में एनएससीआई डोम में आयोजित की जाएगी, जहां ये दोनों नेता महाराष्ट्र सरकार की तीन-भाषा नीति को वापस लेने की खुशी में लोगों को संबोधित करेंगे।

Comments are closed.