Shani Big change before Diwali: दिवाली से पहले शनि का बड़ा परिवर्तन होने वाला है। यह परिवर्तन शनि और राहु का होगा। इससे कईराशियों की लाइफ में बदलाव लेकर आएगा। शनि 3 अक्टूबर को राहु के नक्षत्र शतभिषा में गुरुवार को रात 12:10 बजे जाएंगे। इस साल दिवाली 1 नवंबर की है। आपको बता दें कि शनि अभी कुंभ राशि में वक्री हैं, इसके बाद शनिदेव कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे। शनि वक्री रहते हुए ही राहु के नक्षत्र में जाएंगे। आपको बता दें कि शतभिषा का स्वामी राहु है। शनि इस साल तीन बार ही नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं। पहला अप्रैल में कर चुके हैं, अब 3 अक्टूबर को करेंगे और फिर दिसंबर में फिर नक्षत्र बदलेंगे। शनि और राहु के एक साथ आने से कई राशियों के लिए बदलाव आएंगे। कुछ के लिए अच्छे तो कुछ के लिए बदलाव कुछ परेशानियां भी ला सकते हैं। आइए जानते हैं, राहु और शनि की युति में लोगों के साथ क्या-क्या होता है।
राहु और शनि की युति में क्या
शनि-राहु जब साथ होते हैं, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बदलाव आएंगे। आपकी लाइफ के उतार -चढ़ाव में कुछ ही लोग आपका साथ देंगे।
इन राशि की लाइफ में बदलाव
शनि के नक्षत्र परिवर्तन से कई राशियों को लाभ और हानि दोनों होगे। आपके लिए रिश्तों को संभालना जरूरी है। प्रोफेशन लाइफ में भी सतर्क होकर काम करें।
कन्या राशि वालों की राशि में पहले से केतू बैठें हैं और राहु और शनि की युति दिवाली से पहले इस राशि को कोई खास पायदा नहीं कराएगी।
कुंभ राशि में रहकर ही शनि वक्री हैं और नक्षत्र बदल रहे हैं, तो इस राशि के लोगों को शनि की कृपा मिल रही है।

Comments are closed.