Diwali 2024 Celebrated In Char Dham Special Worship Was Done Devotees Celebrate Deepotsav – Amar Ujala Hindi News Live

बदरीनाथ धाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चारधाम में आज शुक्रवार को दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दीप जलाए। बदरीनाथ धाम में विधि विधान के साथ महालक्ष्मी, कुबेर जी और फिर भगवान बदरीनाथ के खजाने की पूजा की गई।
मंदिर को फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से भव्य तरीके से सजाया गया है। मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भी भीड़ लगी रही। बदरीनाथ धाम में अपराह्न पांच बजे के बाद प्रदोष काल में पूजाएं संपन्न कराई गई। धाम में गणेश जी और फिर महालक्ष्मी पूजन शुरू हुआ। उसके बाद कुबेर जी व भगवान के खजाने की पूजा की गई।
बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने धाम में पूजाएं संपन्न कराई। इसमें धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर उपाध्याय, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, लेखाकार भूपेंद्र रावत, संदेश मेहता सहित हक हकूकधारी आदि भी शामिल रहे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि धाम में दीपावली सदियों से चली परंपराओं के अनुसार मनाया गया।
गोपीनाथ मंदिर में दीये जलाने के साथ की पूजा अर्चना
गोपेश्वर स्थिति गोपीनाथ मंदिर में भी शुक्रवार को दीपावली पर्व मनाया गया। मंदिर परिसर में भक्तों ने दीये जलाए। अपराह्न मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.