Diwali 2024 Worship Tomorrow In Most Of Houses In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live दिल्ली/NCR By On Oct 30, 2024 यह भी पढ़ें Congress National President Mallikarjun Kharge Public… May 25, 2024 एथर इंडस्ट्रीज के शेयरों का GMP और अलॉटमेंट तारीख जानें, 3… May 28, 2022 {“_id”:”67225f9e26316d3dd906bbc6″,”slug”:”diwali-2024-worship-tomorrow-in-most-of-houses-in-delhi-2024-10-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Diwali 2024: राजधानी में अधिकतर घरों में पूजन कल, शनिवार को गोवर्धन पूजा और रविवार को मनाई जाएगी भैया दूज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Wed, 30 Oct 2024 10:02 PM IST राजधानी के दुकानदार शुक्रवार को अपनी-अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी-गणेश पूजन करेंगे। दरअसल बृहस्पतिवार की शाम को अमावस्या शुरू होगी और शुक्रवार को पूरा दिन अमावस्या रहेगी। दिवाली का उत्सव – फोटो : फाइल फोटो विस्तार राजधानी में दिवाली का त्योहार मनाने की तैयारी पूरी हो गई है। इस त्योहार को मुख्य रूप से लक्ष्मी-गणेश की पूजा के लिए जाना जाता है, जिसमें लोग धन की देवी लक्ष्मी की आराधना करते हैं। इस बार घरों में बृहस्पतिवार को लक्ष्मी-गणेश पूजन और शुक्रवार को दुकानों में पूजा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, शनिवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। जबकि रविवार को भैया दूज मनाई जाएगी। लक्ष्मी-गणेश पूजन के दिन को लोग बहुत ही शुभ मानते हैं। विशेष रूप से गृहस्थ लोग लक्ष्मी-गणेश पूजन पूरे उत्साह के साथ करते है। इस बार अमावस्या दो दिन होने के कारण राजधानी के अधिकतर निवासी बृहस्पतिवार को अपने घरों में विधि-विधान से पूजन करेंगे। हालांकि कुछ लोग शुक्रवार को पूजन करेंगे। इसके लिए लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई के साथ-साथ रंगोली और दीप सजाने की तैयारी कर ली हैं। माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है और समृद्धि का वरदान मिलता है। राजधानी में हर घर के द्वार पर दीपक जलाने और मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए सजावट की गई है। Source link Like0 Dislike0 18048100cookie-checkDiwali 2024 Worship Tomorrow In Most Of Houses In Delhi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.