diwali home decor tips to make a small living room look bigger tricks to stretch your space दिवाली पर छोटा लिविंग रूम भी लगेगा बड़ा, बस अपनाने होंगे ये होम डेकोर टिप्स, हेल्थ टिप्स
Tricks to Make a Small Living Room Look Bigger: दिवाली के मौके पर अगर आप भी अपने छोटे से लिविंग रूम को स्पेशियस दिखाना चाहते हैं तो ये दिवाली होम डेकोर टिप्स आपके काम आ सकते है। इन टिप्स की मदद से आपका घर का लुक अच्छा और बड़ा दिखेगा।
किसी भी व्यक्ति के लिए उसका घर उसकी सबसे आरामदायक जगह होती है। जहां पहुंचकर वो दिनभर की थकान से छुटकारा पाता है। यही वजह है कि हर व्यक्ति अपने घर को साफ-सुथरा और सजाकर रखना पसंद करता है। अपने घर के लिविंग रूम में वो अपने परिजनों से लेकर दोस्तों और मेहमानों को बिठाता है। लेकिन यही लिविंग रूम अगर छोटा हो तो उसे सजाकर रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। आपकी छोटी से गलती आपके लिविंग रूम को स्टोर वाली फिलिंग देने लगती है। दिवाली के मौके पर अगर आप भी अपने छोटे से लिविंग रूम को स्पेशियस दिखाना चाहते हैं तो ये दिवाली होम डेकोर टिप्स आपके काम आ सकते है। इन टिप्स की मदद से आपका घर का लुक अच्छा और बड़ा दिखेगा।
लिविंग रूम को बड़ा और स्पेशियस दिखाने के लिए अपनाएं ये होम डेकोर टिप्स
दीवारों के लिए लाइट शेड पेंट और कलर
छोटे लिविंग रूम को पेंट करवाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि वहां की दीवारें लाइट कलर की हों। हल्के रंग वाली दीवारों से कमरा बड़ा लगता है।
सही फर्नीचर का सिलेक्शन करें
छोटे लिविंग रूम के लिए फर्नीचर पसंद करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि फर्नीचर साइज में ज्यादा बड़ा ना हो, और ना ही दिखने में हैवी हो। आपको अपने छोटे लिविंग रूम को बड़ा दिखाने के लिए वहां के लिए हल्का और छोटा फर्नीचर खरीदना चाहिए। इसके लिए आप फोल्डिंग फर्नीचर या मर्फी डेस्क खरीद सकते हैं। ये आपके लिविंग रूम को ऐसथेटिक लुक देने के साथ बड़ा दिखाने का काम भी करेगा।
लाइटिंग पर दें ध्यान
लिविंग रूम को बढ़ा दिखाने में लाइट्स की भी अहम भूमिका होती है। खूबसूरत लाइट्स ना आपके रूम के स्पेस को बढ़ा दिखाती है बल्कि उसकी खूबसूरती को भी बढ़ा देती हैं। छोटे लिविंग रूम के लिए आपको कॉर्नर लैंप की जगह वॉल लैंप और वॉल फिक्सर का इस्तेमाल करना चाहिए।
दीवारों पर लगाएं रेक
छोटे लिविंग रूम की खूबसूरती बढ़ाने के साथ उसे स्पेशियस और ऑर्गेनाइज्ड लुक देने के लिए आप दीवारों पर रेक और हैंगिग झूले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Comments are closed.