जौनपुर: जौनपुर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कर- करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक मैं विभाग के अनुसार वसूली की समीक्षा हुई है। इसके अलावा जनपद में बड़े भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर भी डीएम सख्त नज़र आये। उन्होंने निर्देश दिया कि बड़े भूमाफिया को चिन्हित कर उनकी पूरी हिस्ट्री एंटी भू माफिया पोर्टल पर फीड कराई जाए।10 बड़े बकायेदारों की हुई समीक्षास्टांप एवं रजिस्ट्रेशन में जनपद जौनपुर को मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि स्टांप के मामलों में आरसी की वसूली की जाए। जिले के 10 बड़े बकायेदारों की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि जिन लोगों ने पैसे जमा कर दिए हैं उनका नाम सूची से हटा दिया जाए। वही इसके अलावा ऐसे लोग जिन्होंने अब तक बकाया पैसा जमा नहीं किया हुआ है उनका नाम दर्ज किया जाए।सर्वजनिक स्थान पर चस्पा हो सूचीइस दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, आबकारी और स्टांप में RC मानक के अनुरूप नहीं मिलने पर बढ़ाने का निर्देश दिया है। डीएम धारा सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नगर पालिका और नगर पंचायत में बकायेदारों की सूची बनाकर उसे सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाए। इतना ही नहीं बल्कि इस संदर्भ में अगर उचित हो तो मुनादी भी करवाई जाए।भूमाफियाओं के खिलाफ DM सख्तडीएम द्वारा निर्देश दिया गया है कि क्रमिक लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया जाए। लक्ष्य प्राप्ति में अगर लापरवाही बरती गयी तो कार्रवाई होगी। वही इसके अलावा उन्होंने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में जितने भी बड़े भूमाफिया चिन्हित किए गए हैं उनकी पूरी हिस्ट्री एंटी भू माफिया पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाए।
यह भी पढ़ें
6602600cookie-checkDM का आदेश- बड़े बकायेदारों को आरसी जारी कर वसूली हो
Comments are closed.