Dm Inspected The English Medium School, Class 5 Students Could Not Solve The Multiplication Question – Amar Ujala Hindi News Live
परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की पोल खुल गई। मंगलवार को डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी दौलतपुर अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने कक्षा पांच के बच्चों की क्लास लगाई। इस दौरान उन्होंने गणित विषय में 79 गुणा 78 का सवाल ब्लैक बोर्ड पर हल करने को कहा। बारी-बारी कई बच्चे बुलाए गए, लेकिन कोई सवाल को हल नहीं कर सका।
