Doctors On Strike In Punjab Today All Update – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Sep 12, 2024 यह भी पढ़ें Page Industries का मुनाफा दूसरी तिमाही में 30% बढ़ा, शेयर… Nov 8, 2024 दुनिया भर में ऑनलाइन रोमांस और डेटिंग एप के जाल में फंसकर… Aug 6, 2023 {“_id”:”66e27140b5cdddd0ba097006″,”slug”:”doctors-on-strike-in-punjab-today-all-update-2024-09-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Doctor on Strike: सरकार से लिखित सहमति पत्र न मिलने पर पंजाब में आज डाॅक्टरों की हड़ताल, मरीज परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} तीन दिन से पंजाब में डाॅक्टर पहली पारी में हड़ताल करते हुए मरीज नहीं देख रहे थे। उन्होंने घोषणा कर रखी थी कि अगर 11 सितंबर को मांगों पर सहमति नहीं बनी, तो वे वीरवार से ओपीडी का कामकाज पूरी तरह ठप रखेंगे। ऐसे में पूर्व निर्धारित ऑपरेशन भी नहीं होंगे। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी। मोहाली में डाॅक्टरों की हड़ताल और इंतजार में बैठे मरीज – फोटो : संवाद Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार पंजाब में आज डाॅक्टर हड़ताल पर हैं। डाॅक्टरों ने बुधवार को वित्त मंत्री से लिखित सहमति पत्र न मिलने पर वीरवार से ओपीडी पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया था। मोहाली सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान हैं। मरीज डॉक्टरों के कमरों के बाहर बैठे हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रधान अखिल सरीन ने कहा कि बैठक में सभी मांगों को पूरा करने का सरकार की तरफ से भरोसा दिया गया, लेकिन इस संबंध में कोई लिखित पत्र जारी नहीं किया गया। यही कारण है कि उन्होंने वीरवार 12 सिंतबर से पूरा दिन ओपीडी बंद रखकर हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है। इस दौरान सभी सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर सिर्फ सिजेरियन सेक्शन, इमरजेंसी सर्जरी की जाएगी। इसके अतिरिक्त बैठकों व विभागीय कामकाज का भी वह बहिष्कार करेंगे। साथ ही एसोसिएशन ने 16 सितंबर से इमरजेंसी सेवाएं भी बंद करने की भी चेतावनी दी है। Source link Like0 Dislike0 14961700cookie-checkDoctors On Strike In Punjab Today All Update – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.