Dog Show Will Be Held On 23 February At Ivri Dogs Of More Than 40 Breeds Will Participate – Bareilly News

IVRI Bareilly
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में रुहेलखंड केनेल क्लब की ओर से 23 फरवरी को इज्जतनगर स्थित आईवीआरआई (भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान) के खेल मैदान में डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। इस बार डॉग शो में 40 से अधिक नस्लों के 200 से अधिक कुत्ते लाए जाएंगे। उसी दिन शाम को बेस्ट डॉग का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है।

Comments are closed.