उदयपुर के सीसारमा गांव की एक रिहायशी कॉलोनी में सोमवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ अचानक कॉलोनी में घुस आया। तेंदुए ने बैद्यनाथ महादेव मंदिर के सामने स्थित एक खाली भूखंड में एक श्वान पर हमला कर दिया। उसने श्वान को दबोच लिया और उसे शिकार बनाने की कोशिश करने लगा।
हालांकि, यह हमला ज्यादा देर तक कामयाब नहीं हो सका। कॉलोनी के अन्य श्वान तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने घायल साथी की जान बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गए। करीब 10 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच संघर्ष चला। सामूहिक रूप से डटे श्वानों के सामने तेंदुआ टिक नहीं सका और अंततः उसे शिकार छोड़कर जंगल की ओर भागना पड़ा।
पढ़ें: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ईडी की रेड, पीएसीएल घोटाले में जुड़ा नाम
इस पूरी घटना को एक स्थानीय निवासी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कॉलोनी के कुत्तों ने बहादुरी से तेंदुए का सामना किया और अपने साथी की जान बचाई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Comments are closed.