Doon Hospital Doctors Treated Abandoned With Service Price And Made Him Fine – Amar Ujala Hindi News Live

बेहोशी की हालत में मिले वीरचंद की डॉक्टरों ने बचाई जान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कहते हैं कि डाॅक्टर भगवान का रूप होते हैं। यह बात आज सही मायनों में चरितार्थ नजर आई। दून अस्पताल में गत नवंबर के पहले सप्ताह में बेहोशी की हालत में भर्ती हुए वीरचंद नाम के लावारिस व्यक्ति का चिकित्सकों ने न सिर्फ उपचार किया, बल्कि तीमारदार बनकर उसका बेहतर ध्यान भी रखा। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।

Comments are closed.