Doubt On Character Of Wife Cruel Husband Gave Her Painful Death Then Did Do This With Dead Body – Amar Ujala Hindi News Live
मथुरा में चरित्र पर शक के चलते पूर्व प्रधान के बेटे ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वो चाहता था कि पत्नी की लाश किसी को न मिल सके। इसलिए लाश को ऐसी जगह छिपाया, जहां किसी को शक भी न हो सके। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

मृतका का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के गढ़ी रामबल में पूर्व प्रधान रामजीलाल के बेटे हेमंत कुमार ने पत्नी अनीता की हत्या अवैध संबंधों के शक में ही की थी। पुलिस पूछताछ में उसने यह बात स्वीकार की है। थाना पुलिस ने आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। मामले की विवेचना कर जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Comments are closed.