Dr. Kamal Gupta Got Angry When Officers Did Not Reach Meeting In Kaithal, Said- Cabinet Minister Has Come – Amar Ujala Hindi News Live – Kaithal:अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने पर भड़के डॉ. कमल गुप्ता, कहा

नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता
– फोटो : संवाद
विस्तार
कैथल में लघु सचिवालय में शुक्रवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे थे। बैठक की शुरूआत में ही मंत्री एक्शन में दिखे और उन्होंने बैठक में न आने वाले दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
इस बैठक में एग्रो के डीएम और श्रम विभाग कार्यालय के जिला अधिकारी नहीं पहुंचे थे। इस दौरान दोनों अधिकारियों की ओर से भेजे गए कर्मियों को कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि बैठक में कैबिनेट मंत्री आए हैं। उनकी बैठक से बड़ा भी कोई काम है क्या? कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
ऐसा बोलते हुए मंत्री ने डीसी प्रशांत पंवार से दोनों अधिकारियों की गैर हाजिरी लगा इनका एक दिन का वेतन काटा जाए और उनसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। गौरतलब है कि इस बैठक में 14 शिकायतें आई थी। इसमें से मंत्री ने नौ का मौके पर समाधान किया है। बची हुई पांच शिकायतों को अगली बैठक के लिए रखा। यह बैठक आचार संहिता हटने के बाद लघु सचिवालय के सभागार में पहली बार हुई थी।

Comments are closed.