Dr. Manmohan Had Gifted Khedar Thermal Plant To Hisar, Today It Is Illuminating Large Part Of State – Amar Ujala Hindi News Live

स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह
– फोटो : संवाद
विस्तार
स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह अपने प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल में वर्ष 2007 में हिसार को बिजली उत्पादन की सबसे बड़ी सौगात दी थी। तात्कालिन पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने हिसार के गांव खेदड़ स्थित थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास किया था। 600-600 मेगावाट की दो यूनिट वाला यह थर्मल आज प्रदेश के बड़े हिस्से को रोशन कर रहा है।

Comments are closed.