Driver Burnt Alive After Uncontrolled Truck Collided With Tree On Nainital Highway In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live
Road Accident in Bareilly : बरेली से बहेड़ी की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिसमें आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। चालक के शरीर में ट्रक पर लदा गर्डर भी घुस गया था, जिससे वह केबिन से बाहर नहीं निकल पाया। हादसा बृहस्पतिवार सुबह देवरनियां थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर हुआ।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक
– फोटो : अमर उजाला


Comments are closed.