डीएसपी सुखविंदर सिंह बराड गांव आजमवाला में एक युवक के वोटर पर्चियां फाड़ने की सूचना पर पहुंचे थे। पर्चियां फाड़ने वाले को खुईयां सरवर पुलिस के हवाले कर जब वे वापस लौट रहे थे तो कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और गनमैन लखविंदर सिंह सीनियर कांस्टेबल के साथ मारपीट की।

Comments are closed.