Due To The Storm, Trees Fell In Many Places And Electricity Was Cut Off – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Apr 18, 2025 यह भी पढ़ें Bihar News: Teenager Died Road Accident News, Returning… Feb 6, 2025 Google इन Pixel Smartphone यूजर्स को दे रहा फ्री बैटरी… May 23, 2025 मप्र के शाजापुर में अप्रैल माह में तापमान लगातार बढ़ रहा है। तापमान में हो रही वृद्धि के कारण गुरुवार को शहर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया, जिससे तेज हवाएं चलने लगीं और गरज-चमक के साथ बारिश हो गई। इस बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी, वहीं यह आफत भी साबित हुई। बारिश और आंधी के कारण कई जगह टेंट, फ्लैक्स और बैनर उखड़ गए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं दरअसल, अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से ही गर्मी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है, जिससे तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। गुरुवार को भी शहर का तापमान 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। लगातार 40 डिग्री से अधिक तापमान होने से उत्तर की ओर नया सिस्टम बना और नगर का मौसम अचानक बदल गया। शाम करीब 4 बजे के बाद अचानक तेज हवा चलने लगी। कुछ देर बाद देखते ही देखते गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई, जो करीब आधे घंटे तक जारी रही। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि शाम 7 बजे तक बारिश का सिस्टम बना हुआ था। हालांकि, अब बारिश की संभावना नहीं है। ये भी पढ़ें: ‘बंगाल की मैडम कुछ नहीं कर रहीं’, हिंसा पर प्रदीप मिश्रा का CM ममता पर हमला, कहा-बुद्धि सही करने के लिए… कई स्थानों पर पेड़ हुए धराशायी तेज आंधी के कारण नगरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर के हाट मैदान, हाईवे सहित कई स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ गिरने और डालियां गिरने से नगर की विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई। सूचना मिलने पर विद्युत कंपनी के लोगों ने सुधार कार्य शुरू किया। इससे शाम 7 बजे के बाद विद्युत व्यवस्था सुचारू हो सकी। ये भी पढ़ें: बिस्किट दिखाकर पकड़ा, फिर चारपाई से बांधकर पीटा, प्लास से तोड़े दांत; कुत्ते से हुई हैवानियत की तस्वीरें सड़क पर गिरे दुकानों के बैनर-फ्लैक्स केवल हाईवे पर ही नहीं, बल्कि नगर के बाजारों में भी कई दुकानों के फ्लैक्स और बैनर सड़क पर आ गिरे। आंधी-तूफान की वजह से लोगों को अपनी दुकानों के शटर भी गिराने पड़े। इस दौरान कई लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ा। देखें तस्वीरें… ये वीडियो भी देखें… Source link Like0 Dislike0 25948700cookie-checkDue To The Storm, Trees Fell In Many Places And Electricity Was Cut Off – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.