Durga Puja 2024 Pandal Resonating With Hymns Of Goddess During Navratri Festival In Varanasi – Amar Ujala Hindi News Live

Durga Puja 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कण-कण शंकर की नगरी काशी बुधवार को शक्तिमय हो उठी। कलश पूजन के साथ ही पंडालों में माता का आह्वान किया गया और प्रतिमाओं के पट खुल गए। शहर से लेकर गांव तक मां दुर्गा के जयकारों से पूजा पंडाल गूंज रहे थे। शाम ढलते ही शहर की गलियां पंडालों से जुड़ने लगी और हर तरफ भीड़ का रेला ही नजर आ रहा था। पंडालों में प्रतिमाओं के पट खुलते ही काशी उत्सव में डूब गई। अब तीन दिनों तक काशी अनवरत रात भर जागेगी।
Comments are closed.