During The Surprise Inspection Of The Deputy And Joint Collector, Locks Were Found Hanging In 11 Offices – Amar Ujala Hindi News Live – Mp:डिप्टी और संयुक्त कलेक्टर के औचक निरीक्षण में 11 कार्यालय में लटके मिले ताले, कहा

डिप्टी और संयुक्त कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूं तो शासकीय कार्यालय खुलने का वक्त सुबह 10 बजे से शुरू हो जाता है, लेकिन शहरीय क्षेत्र के निरीक्षण में निकले डिप्टी कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर के औचक निरीक्षण में अधिकांश कार्यालय में ताला लटके मिले है। संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा ने बताया की कलेक्टर अवि प्रसाद के नेतृत्व पर डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी के साथ आज एसडीएम कार्यालय, शहरीय तहसील कार्यालय, ग्रामीण तहसील कार्यालय, आबकारी विभाग, शहरीय महिला बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत कटनी सहित 11 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया है।
जहां ज्यादतर कार्यालय बंद मिले कुछ दफ्तर खुले मिले और छोटे कर्मी मौजूद मिले वही हमारे द्वारा खड़े होकर इंतजार किया गया और देखा गया की अधिकारी कर्मचारी कितने बजे तक उपस्थित होते है। लेकिन साढ़े 10बजे तक बड़े अधिकारी नहीं पहुंच पाए है जिसकी रिपोर्ट बनाते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद को सौंपी जाएगी।
आपको बता दे डिप्टी और संयुक्त कलेक्टर के औचक निरीक्षण से विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। बताया जा रहा है जैसे जैसे शासकीय कर्मियों को औचक निरीक्षण की जानकारी मिली, वैसे वैसे वह पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगे।
बड़ी बात ये है आज मंगलवार की जनसुनवाई लगाई जाना है। ऐसे में अधिकारियों की गैरमौजूदगी कितनी सही है। वहीं कलेक्टर के 1 हफ्ते पहले दिए निर्देशों का पालन छोटे कर्मचारी के साथ-साथ बड़े अधिकारी ने भी नजर अंदाज कर दिया था, फिलहाल देखना है कि कलेक्टर द्वारा इन तमाम लापरवाह अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करते है।

Comments are closed.