भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवाओं को एडवांस और आसान बनाने के लिए देशभर में पासपोर्ट सेवा 2.0 की शुरुआत कर दी है। सरकार के इस कदम से आम लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। पासपोर्ट सेवा 2.0 के तहत सरकार ने नई टेक्नोलॉजी वाला ई-पासपोर्ट भी शुरू कर दिया है। ई-पासपोर्ट, परपंरागत पासपोर्ट की तुलना में काफी सिक्यॉर होंगे और इसके साथ फ्रॉड की संभावनाएं लगभग न के बराबर होंगी। आज हम यहां ई-पासपोर्ट के बारे में डिटेल से जानेंगे कि ये आम लोगों के लिए कैसे फायदेमंद होगा। इसके साथ ही हम ये भी जानेंगे कि मौजूदा परिस्थितियों में ये इतना जरूरी और महत्वपूर्ण क्यों है?
ई-पासपोर्ट क्या है
भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ई-पासपोर्ट एक एडवांस्ड और सिक्यॉर पासपोर्ट है, जो एक खास इलेक्ट्रॉनिक चिप के साथ आएगा। इस चिप में आपकी सभी जरूरी डिटेल्स जैसे- नाम, पिता का नाम, पता, जन्मतिथि आदि के साथ-साथ आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे- फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और फेस फोटो आदि स्टोर सुरक्षित रूप से स्टोर रहेगी। इस नए ई-पासपोर्ट से एयरपोर्ट पर यात्रियों की पहचान करना काफी आसान और तेज हो जाएगा। एयरपोर्ट अधिकारी ई-पासपोर्ट के चिप को मशीन में लगाकर आसानी से आपकी सभी डिटेल्स को रीड कर सकेंगे। भारत के इस ई-पासपोर्ट की खास बात ये है कि इसे इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
ई-पासपोर्ट से आम लोगों को क्या फायदे होंगे
ई-पासपोर्ट एक नई और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए लिहाज से काफी सिक्यॉर होंगे, जिसके साथ किसी भी तरह का फ्रॉड करना काफी मुश्किल होगा। इतना ही नहीं, ई-पासपोर्ट का डुप्लीकेट या फर्जी कॉपी बनाना भी लगभग न के बराबर होगा। ई-पासपोर्ट को रीड करना काफी आसान होगा और इसमें काफी कम समय लगेगा, जिससे आपको एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन में लंबे समय तक इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी और आपका काफी समय बच जाएगा।
ई-पासपोर्ट की क्या जरूरत है
आज के समय को ध्यान में रखते हुए ई-पासपोर्ट काफी जरूरी और महत्वपूर्ण हो गया है। ई-पासपोर्ट से न सिर्फ आपके डेटा को जबरदस्त सुरक्षा मिलेगी बल्कि आपकी पहचान और इस बेहद महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट का कोई भी व्यक्ति गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

Comments are closed.