E Rickshaw Drivers’ Hunger To Earn Money Will Take Lives Of Devotees Not 5-6 But 12 Rides In One E Rickshaw – Madhya Pradesh News

इस तहर ई रिक्शा पर सवारियां ले जा रहा था चालक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाकाल लोक का निर्माण होने के बाद भले ही उज्जैन में सभी का व्यापार व्यवसाय बढ़ गया हो, लेकिन ई-रिक्शा चालकों की रुपए कमाने की चाहत कम होती नजर नहीं आ रही है। ई रिक्शा चालक ज्यादा से ज्यादा रुपए कमाने के चक्कर में श्रद्धालुओं की जान को आफत में डाल रहे हैं। शहर में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ई रिक्शा में पांच या छह नहीं, 12 श्रद्धालु बैठे हुए हैं। ई-रिक्शा चलाने वाला व्यक्ति यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए सरपट अपने वाहन को दौड़ा रहा है। उसे इस बात का कोई डर नहीं है कि अगर किसी भी लापरवाही से यह वाहन पलटता है तो आखिर क्या होगा।
Trending Videos
शहर में वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह अंकपात रोड से खाकचोक जाने वाले मार्ग का है। ई रिक्शा एमपी 13 आरए 1180 का चालक अपना वाहन लापरवाही पूर्वक चला ही रहा है, साथ ही उसने ई-रिक्शा पर सवारियों को लटका भी रखा है। ई-रिक्शा को देखने पर पता चलता है कि बाबा महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में से 3 लोग ई-रिक्शा के पीछे लटके हुए हैं। साइड में 2 लोग, ड्राइवर के पास 3 और ई-रिक्शा के अंदर भी करीब 4 से 5 लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को वायरल करने वाले व्यक्ति ने कलेक्टर और अन्य जिम्मेदारों से इस और ध्यान देने का निवेदन किया है।
एसपी बोले – होगी कड़ी कार्रवाई
वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर जब एसपी प्रदीप शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो मेरे संज्ञान में आ चुका है। इस मामले में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पहले भी कई बार पलट चुका है ई रिक्शा
बताया जाता है कि ई रिक्शा एक ऐसा वाहन है जिसमें अधिक से अधिक 4 से 5 लोगों को सुविधा अनुरूप बिठाया जा सकता है। पूर्व में भी कई बार शहरवासी और श्रद्धालु दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। इसके बावजूद भी ई रिक्शा चालक अपनी मनमर्जी से ओवरलोडिंग कर ई रिक्शा को शहर की सड़कों पर दौड़ा रहे हैं।

Comments are closed.