Eat Wave Alert Situation Worse Due To Scorching Sun And Heat Severe Heat Alert In These States Including Delhi – Amar Ujala Hindi News Live

वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चिलचिलाती धूप और गर्मी से इन दिनों आम जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने 21 मई तक कई राज्यों में लू (हीटवेव) का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत इन दिनों भीषण लू की चपेट में है और राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में 21 मई तक भयंकर लू चलने की आशंका है।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि आमतौर पर मई को सबसे गर्म महीना माना जाता है। अगर उत्तर भारत में बारिश की कोई गतिविधि नहीं होती है तो तापमान सामान्य रूप से 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है। आगे उन्होंने कहा कि अगले एक हफ्ते तक यही स्थिति बनी रहेगी।
वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अगले पांच दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी। हमने रेड अलर्ट जारी किया है। यूपी में भी अगले तीन से चार दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी। उत्तरी मध्य-प्रदेश में भी लू चलेगी जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
#WATCH | Delhi: Senior IMD Scientist Naresh Kumar says, “… Generally, May is considered as the hottest Month. If there is no rainfall activity in North India, then the temperature normally crosses 45 degrees Celsius… It is forecasted that this situation will prevail for the… pic.twitter.com/NRRcQNM3sY
— ANI (@ANI) May 19, 2024
इन राज्यों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने लू के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के लिए लू का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, झारखंड, बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों और ओडिशा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। गौरतलब है कि गर्मी का प्रकोप इस कदर बढ़ चुका है कि शुक्रवार को दिल्ली का नजफगढ़ इलाका देश में सबसे ज्यादा गर्म दर्ज किया गया। नजफगढ़ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, गुजरात के कई इलाकों में 17-21 मई तक, बिहार में 17-20 मई तक, झारखंड में 19-20 मई, उत्तर मध्य प्रदेश में 18-21 मई, बंगाल में 18-20 मई और ओडिशा में 20-21 मई को हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें जब मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच जाता है और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तो उस स्थिति को हीटवेव की स्थिति माना जाता है।

Comments are closed.