Ed Filed Chargesheet Patna Special Money Laundering Court In Money Misappropriation Of Dead Persons Case – Amar Ujala Hindi News Live
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना की विशेष मनी लॉन्ड्रिंग अदालत में मृत व्यक्तियों के धन की हेराफेरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के कुछ वकीलों व अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। इन मृतकों के दावों का निपटारा रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल पटना ने किया। वकीलों ने मृतक दावेदारों के नाम पर बैंक खाते खोले और उनसे वकीलों के बैंक खातों में 10.27 करोड़ रुपये की आपराधिक आय स्थानांतरित की गई।
