Ed Seized Property Worth 7.31 Crore Rupees Of A Cooprative Company Of Saharanpur. – Amar Ujala Hindi News Live
विस्तार
सहारनपुर के टपरी स्थित कोऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड की 7.31 करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को जब्त कर लिया।
कंपनी पर अवैध तरीके से शराब की आपूर्ति करने का आरोप है। इसका खुलासा यूपी एसटीएफ ने किया था, जिसके बाद ईडी ने भी मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। इन्होंने करीब 35 करोड़ रुपये की काली कमाई की थी। साथ ही राज्य सरकार को करोड़ों रुपये के उत्पाद शुल्क का नुकसान भी हुआ था।
ईडी आरोपियों की 27.42 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को पहले भी जब्त कर चुका है। शुक्रवार को हुई कार्रवाई के बाद कुल 34.73 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है।

Comments are closed.