Edible Oil Prices : त्योहारों की आहट के बीच बाजार में आवक घटने से देश के तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सभी तेल-तिलहनों के थोक दाम बढ़त के साथ बंद हुए। रात को शिकागो एक्सचेंज मजबूत बंद होने के कारण भी तेजी के रुख को सपोर्ट मिला। बाजार सूत्रों ने कहा कि कपास की आवक एक माह पहले के दो लाख 40-45 हजार गांठ से घटकर लगभग 95,000 गांठ रहने के बीच बिनौला खल के दाम में तेजी आयी है। इससे कारोबारी धारणा बेहतर हुई है और पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कपास नरमा के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से बढ़ गये हैं। इस वजह से मूंगफली और सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम के साथ आम कारोबारी धारणा में सुधार हुआ है।
सरसों की भी बढ़ रही मांग
उन्होंने कहा कि उक्त कारणों के अलावा बिनौले की मांग बढ़ने का कारण आगामी त्योहार से पहले नमकीन बनाने वाली कंपनियों की मांग का बढ़ना भी है। इसी प्रकार बाकी खाद्यतेलों के मुकाबले थोक दाम सबसे सस्ता होने के कारण सरसों की भी मांग निरंतर बढ़ रही है, जिससे सरसों तेल-तिलहन में भी सुधार है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
- सरसों तिलहन – 6,100-6,200 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली – 5,275-5,600 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,135-2,435 रुपये प्रति टिन।
- सरसों तेल दादरी- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
- सरसों पक्की घानी- 2,265-2,365 रुपये प्रति टिन।
- सरसों कच्ची घानी- 2,265-2,390 रुपये प्रति टिन।
- तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।
- सीपीओ एक्स-कांडला- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,350 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन एक्स- कांडला- 13,350 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन दाना – 4,300-4,350 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन लूज- 4,000-4,100 रुपये प्रति क्विंटल।
(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)
Comments are closed.