Education Minister Rohit Thakur Sent 67 Teachers On An Educational Tour To Singapore – Amar Ujala Hindi News Live

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 67 शिक्षकों को सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर किया रवाना।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वीरवार को राजधानी शिमला से 67 शिक्षकों को सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना किया। समग्र शिक्षा निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनके पासपोर्ट सौंपे। इस टूअर में जेबीटी, सीएंडवी और टीजीटी वर्ग के शिक्षक शामिल हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया कठिन थी। सरकार ने इस दौरे के लिए पूरी तरह पारदर्शी मेरिट आधारित चयन प्रक्रिया अपनाई, जिससे प्रदेश के सबसे योग्य शिक्षकों को यह अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को विश्वस्तरीय एक्सपोजर देने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों पर ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण मिलेगा। वह प्रभावी शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। शिक्षक वहां के स्कूलों का दौरा कर सिंगापुर की शिक्षण पद्धतियों को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकेंगे। दौरे से लौटने के बाद शिक्षक एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसमें वह अपनी सीखी गई बातों को साझा करेंगे। इस रिपोर्ट की समीक्षा शिक्षा सचिव द्वारा की जाएगी और इसे शिक्षा मंत्री के साथ साझा किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को भारत का प्रतिनिधि मानते हुए कहा कि वह वहां देश और प्रदेश की प्रतिष्ठा को बनाए रखें।

Comments are closed.