Eight Year Old Girl Murdered On Diwali Night Dead Body Found In A Sack Family Members Shocked To See – Amar Ujala Hindi News Live
दिवाली की रात मलपुरा में आठ वर्षीय बालिका की हत्या कर दी गई। अगले दिन सुबह बोरे में मासूम की लाश मिली। बोरे का एक सिरा खुला हुआ था। लाश की हालत देख घरवाले कांप गए। बालिका का बेरहमी से कत्ल किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Comments are closed.