Ekta Murder Case: Chats With Several Women Found In Two Mobile Phones Recovered On Vimal’s Information – Amar Ujala Hindi News Live

kanpur murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एकता हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को विमल की सीडीआर में मिले कई महिलाओं के नंबर और चैट मिली हैं। कस्टडी रिमांड के दौरान पुलिस ने विमल के निशानदेही पर उसके बैग से तीन मोबाइल बरामद किए थे। ये तीनों मोबाइल बंद थे। मोबाइल चेक किए गए तो दो मोबाइल चालू अवस्था में मिले, जबकि एक डेड था। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक चैट में दलिया मीठा या फीका होने की बात पूछी गई है। दूसरी चैट में पूछा गया कि फल में क्या खाना पसंद करेंगे? इसके उत्तर में विमल ने केले का फोटो भेजा था।
इसके अलावा कई महिलाओं को एक्सरसाइज के टिप्स देने के अलावा थकान या चर्बी घटाने के टिप्स दिए थे। उधर, विमल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए अब फॉरेंसिक और वैज्ञानिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जल्द रिपोर्ट के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रिमाइंडर भेजा गया है।

Comments are closed.