
Murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिवाली के दिन वीरवार को बदमाशों ने घर में 15 साल से अकेली रह रही बुजुर्ग महिला कृष्णा देवी की सिर और मुंह पर चोट मारकर हत्या कर दी। पड़ोस का युवक बधाई देने के लिए मिठाई का डिब्बा देने गया तो शव बेड पर खून से लथपथ हालत में मिला।
चेहरे, कान और नाक से खून बह रहा था। आशंका है कि किसी ने लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला की हत्या की है। महम थाना पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है।
पड़ोस में रहने वाले गुरदेव सिंह ने बताया कि 80 वर्षीय कृष्णा देवी महम के वार्ड नंबर 15 में गुरुद्वारे के पास 15 साल से अकेली रह रही थी। उसकी दो बेटियों में बड़ी कांता देवी का देहांत हो चुका है, जबकि छोटी बेटी मंजू की दिल्ली में शादी हो गई।
कृष्णा देवी ने बेटी के बेटे को गोद लिया था, लेकिन वह भी बाबा बन गया और आश्रम में जाकर रहने लगा। फिलहाल कृष्णा देवी का होटल से ही खाना आता था। सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर उसे घर के बाहर बैठे देखा गया था।

Comments are closed.