Electricity Produced From Vyasi Will Be Costlier By About Rs 2 Yamuna River Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Mar 27, 2025 0 यमुना नदी पर बनी व्यासी जल विद्युत परियोजना की बिजली अब यूपीसीएल को करीब नौ रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। नियामक आयोग ने कई साल इंतजार के बाद इस परियोजना की पूंजीगत लागत तय कर दी है।यमुना नदी पर 120 मेगावाट की रन ऑफ रिवर परियोजना से बिजली उत्पादन वर्ष 2022 में शुरू हुआ था। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यूजेवीएनएल ने परियोजना पूरी होने के बाद इसकी पूंजीगत लागत 1916.79 करोड़ रुपये मंजूर करने के लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में रिट फाइल की थी। सभी पहलुओं को समझने के बाद आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद और सदस्य विधि अनुराग शर्मा की पीठ ने पूंजीगत लागत 1632.51 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। अब यूजेवीएनएल इस परियोजना से उत्पादित बिजली का टैरिफ इसी हिसाब से वसूल सकेगा। नियामक आयोग ने व्यासी जल विद्युत परियोजना से उत्पादित बिजली का बेस मूल्य नौ नवंबर 2022 को 7.60 रुपये प्रति यूनिट तय किया था। ये भी पढ़ें…Uttarakhand: सिफारिश नहीं अपने दम पर आत्मनिर्भर बनी सीएम योगी की बड़ी बहन…चाय की दुकान से अब तक ऐसा रहा सफर अब तक यूजेवीएनएल इसी हिसाब से वसूली कर रहा था। लेकिन पूंजीगत लागत तय होने के बाद अब यूजेवीएनएल का टैरिफ बढ़ जाएगा। माना जा रहा है कि यह टैरिफ 9 से 9.50 रुपये प्रति यूनिट के बीच रह सकता है। यह भी पढ़ें Himachal Weather Rain And Snowfall In Himachal Revives Crops… Mar 1, 2025 सामान्य कमर वालों के शरीर के अंदर मोटापा संभव, इन्हें बीपी,… Jul 19, 2022 Source link Like224 Dislike28 26580500cookie-checkElectricity Produced From Vyasi Will Be Costlier By About Rs 2 Yamuna River Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes