दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति इलॉन मस्क ने अब खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नई टैरिफ पॉलिसी को वापस लेने की अपील की है। अमेरिका ने चीन से कहा है कि अगर वे जवाबी शुल्क वापस नहीं लेता तो अमेरिका उन पर अलग से 50 प्रतिशत और टैरिफ लगाएगा। अमेरिका के इस ऐलान के बाद एक बार फिर से दुनियाभर में ट्रेड वॉर की संभावनाएं और बढ़ गई हैं। इलॉक मस्क ने अमेरिका की इस ताजा घोषणा के विरोध में आवाज उठा दी। वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने सीधे राष्ट्रपति से नई टैरिफ पॉलिसी को वापस लेने की अपील की है। हालांकि, उन्हें इस कोशिश में कोई सफलता नहीं मिली।
व्यापार को लेकर सीरियस हैं मस्क
व्यापार को लेकर इलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप पहली बार आमने-सामने नहीं हुए हैं। साल 2020 में भी दोनों के बीच तनातनी देखने को मिली थी, जब मस्क ने टैरिफ को चुनौती देने के लिए ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया था।
ट्रंप की नई पॉलिसी के समर्थन थे मस्क
ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी का मस्क ने भी शुरुआत में समर्थन किया था। लेकिन बाद में जब मस्क को इसके दुष्प्रभाव दिखने लगे तो वे इसके खिलाफ हो गए। मस्क के करीबी ट्रंप के इस फैसले से मस्क के ट्रेड पार्टनर्स को भी इससे काफी दिक्कतें हो रही हैं। कई लोगों ने राष्ट्रपति तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस से अपील की है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के कुछ दिग्गग कारोबारियों का एक ग्रुप अनौपचारिक गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहा है, जो ट्रंप प्रशासन को उदार व्यापार नीतियों की ओर धकेलने का प्रयास करेगा।
ट्रंप की नीतियों से टेस्ला भी बुरी तरह प्रभावित
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू किए जा रहे नई टैरिफ पॉलिसी का पूरी दुनिया में बुरा असर देखने को मिल रहा है। दुनियाभर के शेयर बाजारों में तबाही मची हुई है। ट्रंप के फैसले का सबसे व्यापक असर अमेरिकी शेयर बाजार पर ही देखने को मिला है। खासतौर पर ट्रंप के इस फैसले की वजह से इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में भयानक गिरावट दर्ज की गई है।

Comments are closed.