इंदौर: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के ईएमआरसी स्टूडेंट प्रांजल जोशी और अनिकेत त्रिवेदी द्वारा निर्देशित और लिखित शॉर्ट फिल्म “मेला” (अंग्रेजी टाईटल कार्निवाल) का चयन स्टूडेंट ऑस्कर के लिए किया गया है। इस फिल्म का एकेडमी अवार्ड्स (आस्कर) की सभी कैटेगरीज एनिमेशन, डॉक्यूमेंट्री, और नरेटिव वर्ग में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया से चयन किया गया है। इस फिल्म को इंटरनेशनल नरेटिव कैटेगरी के अंतर्गत प्रदर्शित किया जाएगा।मेला एक चिल्ड्रन ड्रामा जॉनर फिल्म है। अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के तमाम संघर्ष से गुजरते हुए 3 बेघर बच्चे कुछ पैसे जमा करने की जद्दोजहद में लगे हैं, मौका है शहर में लगा मेला। लेकिन उस रात के उलटफेर से बेखबर ये मासूम नहीं जानते कि आने वाला वक्त रोमांच से भरा होगा या होगी एक दुर्घटना! इस फिल्म में यश कान्हेरे, आदित्य चोलकर और वंश गांधी ने प्रमुख भूमिका निभाई है।मेला एक चिल्ड्रन ड्रामा जॉनर फिल्म है।फ्रांस में अवार्ड जीत चुकी है फिल्मयह फिल्म दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड-ऑस्कर के स्टूडेंट सेक्शन के लिए प्रतियोगिता में है। मैला शॉर्ट फिल्म को देश-विदेश के 25 अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा चुका है। फ्रांस, इटली, ग्रीस, स्पेन, अमेरिका और इंग्लैंड सहित सभी देशों में फिल्म को सराहा जा रहा है। फ्रांस के एक फेस्टिवल में यह फिल्म अवार्ड भी जीत चुकी है।फिल्म की पूरी टीम ईएमआरसी सेईएमआरसी विभाग के निदेशक डॉ. चंदन गुप्ता ने बताया कि फिल्म की पूरी टीम में ईएमआरसी के स्टूडेंट ही हैं। फिल्म का लेखन, निर्देशन एवं एडिटिंग प्रांजल जोशी और अनिकेत त्रिवेदी द्वारा किया गया है। सिनेमैटोग्राफी अनिकेत त्रिवेदी, कुणाल राव एवं अथर्व भावे ने की है। सहायक निर्देशक प्रणय त्रिपाठी एवं साउंड रिकार्डिंग प्रणित जौंजाल द्वारा की गई है। फिल्म को इंदौर के लालबाग के लोकेशन पर ही शूट किया गया है।
यह भी पढ़ें
7056900cookie-checkEMRC के स्टूडेंट्स की बनाई शॉर्ट फिल्म एशियन लेवल पर स्टूडेंट ऑस्कर के लिए सलेक्ट
Comments are closed.