Energy Minister Ak Sharma Directed Officials To Make Kashi Tripping Free Zone – Amar Ujala Hindi News Live – काशी को बनाएं ट्रिपिंग फ्री जोन:ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा

सर्किट हाउस सभागार में ऊर्जा मंत्री ने बिजली निगम अधिकारियों के साथ की बैठक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसमें उन्होंने काशी को ट्रिपिंग फ्री जोन बनाने के साथ ही धार्मिक स्थलों पर बेहतर आपूर्ति के लिए डबल सोर्स की व्यवस्था करने को कहा। इसके अलावा उपभोक्ताओं को समय से सही बिल उपलब्ध कराने और उनकी समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने प्रबंध निदेशक शंभू कुमार के साथ ही निदेशक वाणिज्य एवं मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंताओं, अधिशासी अभियंताओं की मौजूदगी में विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इसमें हर अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारियों से उनके क्षेत्र में विगत वर्षों की तुलना में आपूर्ति की व्यवस्था की जानकारी ली।
एके शर्मा ने कहा कि वाराणसी नगर की महता के दृष्टिगत इसे ट्रिपिंग फ्री जोन बनाया जाए और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर विद्युत व्यवस्था में सुधार एवं निर्बाध आपूर्ति के लिए डबल सोर्स की व्यवस्था की जानी चाहिए।

Comments are closed.