Energy Sector: Dependence On Others Will End By 2047 Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
देश की आजादी के 100 साल बाद वर्ष 2047 तक ऊर्जा के क्षेत्र में दूसरे देशों पर निर्भरता से भारत को आजाद कराने के लिए वैज्ञानिक जुट गए हैं। भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) में चल रहे ऊर्जा भविष्य निर्माण : चुनौतियां एवं अवसर (सेफ्को) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन वैज्ञानिकों ने इसका रोडमैप पेश किया।सेफ्को के दूसरे दिन की शुरुआत तकनीकी सत्र और पैनल डिस्कशन से हुई। 2047 तक भारत की एनर्जी बास्केट के भरने के मुद्दे पर चर्चा हुई।

Comments are closed.