
मार्क वुड
इंग्लैंड और भारत के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। मेजबान इंग्लैंड की टीम इस वक्त अपने तेज गेंदबाजों की चोट से परेशान है। मार्क वुड, गस एटकिंसन, ओली स्टोन जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी बीच मार्क वुड की इंजरी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। वुड ने रिहैब की प्रक्रिया शुरू कर दी है और वह भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
अपनी वापसी को लेकर मार्क वुड ने क्या कहा?
मार्क वुड को इस साल की शुरुआत में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी। उनकी ये चोट काफी गंभीर थी जिस वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। अपनी चोट को लेकर मार्क वुड ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत के दौरान कहा कि रिहैब अच्छा चल रहा है। उन्होंने अभी हल्की गेंदबाजी शुरू की है, इसलिए वह अब वापसी की राह पर हैं।
तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि वह अब भी इस सीरीज में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं, इसलिए वह उन खिलाड़ियों पर नजर रख रहे हैं जिनसे उनका सामना हो सकता है। वह अभी आखिरी टेस्ट को लक्ष्य बना रहे हैं। इंग्लिश गेंदबाज ने आगे ये भी कहा कि हो सकता है कि वह आखिरी टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएं, लेकिन अभी उनका ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि वह उस मैच में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में कैसा मार्क वुड का रिकॉर्ड?
मार्क वुड की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह इंग्लैंड के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में मार्क वुड के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 37 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 69 पारियों में 30.42 के औसत से 119 चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 37 रन देकर 6 विकेट रहा है। वुड अपनी रफ्तार भरी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें
‘जोर से NO बोल दो, लेकिन मेरी आदत है’, बीच मैच में जायसवाल ने शुभमन को क्यों बोला ऐसा? VIDEO वायरल
सचिन तेंदुलकर को आई 2002 लीड्स टेस्ट की याद, क्या फिर से लिखी जाएगी 23 साल पुरानी कहानी

Comments are closed.