जालंधर: मरहूम बलविंद्र कौर का शवजालंधर शहर में पिछले कल संघा चौक देर रात पर्ल आई एंड मैटरनिटी अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल में हुए मर्डर की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा ली है। पुलिस ने मर्डर करने वाले शख्स को भी दबोच लिया है लेकिन पुलिस अभी तक इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। संभवता कल पुलिस इस मामले तो लेकर प्रेस कान्फ्रेंस कर सकती है।पता चला है कि मामला आपसी रंजिश का नहीं बल्कि शादी को लेकर था। बलजिंद्र कौर की शादी उसके घर वालों ने नवंबर महीने में तय कर रखी थी। लेकिन यह बात फतेहगढ़ के रहने वाले युवक को रास नहीं आ रही थी। जिसके चलते उसने अस्पताल में आकर तेजधार हथियार से बलजिंद्र कौर की हत्या कर दी। तबियत खराब होने पर जब ज्योति मौके पर पहुंची तो हत्यारे ने उस पर भी हमला किया लेकिन वह बाल-बाल बच गई। हालांकि हत्यारे ने अपनी तरफ से ज्योति का भी मर्डर कर दिया था।घई अस्पताल में उपचाराधीन ज्योति को होश आने के बाद पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए। इसके बाद पुलिस ने बलजिंद्र कौर के मोबाइल को कब्जे में लिया। इसे टेक्निकल टीम के पास देकर मोबाइल नंबरों की डिटेल निकलवाई गई। जिस शख्स ने बलजिंद्र कौर का मर्डर किया उसका नर्स बलजिंद्रने सगाई होने के बाद नंबर ब्लाक कर रखा था। सगाई औऱ नंबर ब्लाक करने की खुन्नस शायद मर्डर का कारण बनी।बहरहाल पुलिस कल इस सारे मामले का पटाक्षेप कर सकती है। पुलिस अधिकारी इस मर्डर की चंद घंटों में ही गुत्थी सुलझा लिए जाने पर प्रेस कान्फ्रेंस भी कर सकते है। पता चला है कि हत्या करने वाले को देर शाम पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब से पकड़ा है। उससे मर्डर में प्रयोग किया गया तेजधार हथियार भी बरामद कर लिया है। युवक के पकड़े जाने के बारे में सभी पुलिस अधिकारी चुपी साधे हुए हैं।

Comments are closed.