Engineers Failed In Getting Forest Land Transferred Now Responsibility Handed Over To Retired Ifs Officers – Amar Ujala Hindi News Live

बैठक (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
वन भूमि हस्तांतरण कराने में इंजीनियरों के पसीने छूट रहे हैं। हारकर यह काम अब रिटायर हो चुके भारतीय वन सेवा के अधिकारियों (आईएफएस) को सौंपा जा रहा है। विभाग का मानना है कि पूर्व आईएफएस अधिकारी भूमि हस्तांतरण के कायदों की समझ रखते हैं इसलिए सड़कों को वनीय स्वीकृति मिलने में आसानी होगी।

Comments are closed.