लुधियाना: पंजाब विजिलेंस ने शुक्रवार को लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के EO कुलजीत कौर और क्लर्क हरमीत को सिविल अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। दोनों को गुरुवार को 10 हजार रुपए रिश्वत के साथ पकड़ा गया था। विजिलेंस कोर्ट से दोनों का रिमांड मांगा। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनको दो दिन के रिमांड पर भेजा है। विजिलेंस को विश्वास है कि दोनों से पूछताछ में कई बड़े मामलों से पर्दा उठ सकता है।20 हजार रुपए मांगी थी रिश्वतविजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुलाजिम हरमीत सिंह को सतनाम सिंह निवासी लुधियाना की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच करके आरोप लगाया था कि मुलाजिम हरमीत सिंह, जूनियर सहायक, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने उसे राजगुरू नगर लुधियाना में ट्रस्ट की तरफ से अलॉट किये गए बूथ की बकाया राशि की अदायगी के लिए ’वन टाईम सेटलमेंट’(ओ. टी. एस.) स्कीम के अधीन उसके केस को निपटाने के लिए उससे 20 हजार रुपए की मांग की थी।शिकायत के बाद विजिलेंस ने बुना जालउसने विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि हरमीत सिंह ने उसको भरोसा दिया है कि वह कार्यकारी अधिकारी ( ईओ), इंप्रूवमेंट ट्रस्ट तक से काम करवाने का प्रबंध करेगा और उसका काम करवा देगा। शिकायतकर्ता की सूचना पर विजिलेंस ब्यूरो के आर्थिक अपराध विंग, पंजाब, लुधियाना की तरफ से तीन टीमें गठित की गई और मुलाजिम हरमीत सिंह को 10,000 रुपए रिश्वत की रकम सहित रंगे हाथों काबू किया गया था।रिश्वत लेते समय मौजूद थी कुलजीत कौररिश्वत लेते समय मुलाजिम जूनियर सहायक के साथ ई.ओ., इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कुलजीत कौर भी मौजूद थी, इसलिए उसे भी हरमीत सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया। आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।
यह भी पढ़ें
6809200cookie-checkEO कुलजीत कौर और क्लर्क हरमीत 2 दिन के रिमांड पर; विजिलेंस कई मामलों में करेगी पूछताछ
Comments are closed.