Extortion Calls From Foreign Gangsters Are Constant Bother For Delhi Businessmen. – Amar Ujala Hindi News Live

कॉल (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : freepik.com
विस्तार
विदेश में रहने वाले गैंगस्टरों की एक कॉल से दिल्ली के व्यापारियों की रातों की नींद हराम हो गई। यह कॉल जबरन वसूली को लेकर की गई। पिछले 10 दिनों में शहर के अलग-अलग इलाकों से ऐसे तीन मामले आए हैं। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, भगोड़े अनमोल बिश्नोई और हिमांशु भाऊ के नाम पर शाहदरा के एक जौहरी, बाहरी दिल्ली के एक व्यवसायी और द्वारका के एक प्रॉपर्टी डीलर को कॉल की गई थी।
अनमोल बिश्नोई जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, माना जाता है कि अनमोल बिश्नोई संयुक्त राज्य अमेरिका में छिपा हुआ है, जबकि भाऊ या तो स्पेन या पुर्तगाल में छिपा हुआ है। एक कॉल के दौरान कॉल करने वाले ने रिसीवर को राजौरी गार्डन बर्गर किंग मामले के बारे में याद दिलाया और कहा, ‘हवा में गोली नहीं चलेगी।’ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मामले स्थानीय पुलिस स्टेशनों में दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच के लिए विशेष सेल और अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिए गए हैं।
शाहदरा के ज्वैलर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि अनमोल बिश्नोई गैंग की ओर से एक शख्स ने उन्हें फोन कर दो करोड़ रुपये की मांग की और पांच दिन में पैसों का इंतजाम करने को कहा। अधिकारी ने बताया कि कॉल गुरुवार को आई थी। द्वारका स्थित प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को बताया है कि उसे 15 अगस्त को भाऊ का फोन आया था। सूत्रों ने बताया कि बाहरी दिल्ली के व्यवसायी को भी 14 अगस्त को भाऊ का फोन आया था।
Comments are closed.