Extortion Demand Rs 1 Crore From Farmer Name Of Gangster Lawrence Bishnoi In Muktsar – Amar Ujala Hindi News Live – Punjab:लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर किसान से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, बोला

लॉरेंस बिश्नोई।
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
पंजाब के मुक्तसर के गांव काऊनी में एक किसान से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। आरोपी ने किसान से रुपयों के साथ 30 तोले सोने के गहनों की भी डिमांड की। आरोपी ने किसान को डराया व धमकाया कि अगर रुपये नहीं दिए तो जान से मार दूंगा और पुलिस को बताया तो अंजाम ठीक नहीं होगा। हालांकि पीड़ित किसान ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी भागीरथ सिंह मीना बताया कि थाना कोटभाई में अमरजीत सिंह निवासी गांव काऊनी (गिद्दड़बाहा) ने शिकायत दर्ज करवाई थी कुछ दिन पहले उसके बेटे नवदीप सिंह के फोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने पिता से अमरजीत सिंह बात करवाने को कहा। अमरजीत सिंह ने कॉल करने वाले व्यक्ति से फोन पर बात की। फोन करने वाला बोला कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है और दिल्ली जेल से बोल रहा है। उसे एक करोड़ नकद और 30 तोले सोने के गहने चाहिए। ऐसा न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। अगले दिन फिर उसी नंबर से कॉल आई और फिर से रंगदारी की मांग की गई। इसके बाद अमरजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
एसएसपी मीना ने बताया कि अमरजीत के बयान पर नंबर ट्रेस कर किया। जिस नंबर से फोन आया था वह संदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह थाना कोटभाई का निकला। जांच एसपी मनजीत सिंह ढिल्लों की निगरानी में इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह इंचार्ज सीआईए स्टाफ, एसआई रविंदर कौर इंचार्ज टेक्नीकल सेल व थाना कोटभाई की प्रभारी एसआई दीपिका रानी द्वारा आधुनिक तरीके व टेक्नीकल की मदद से आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता अमरजीत का परिवार कृषि क्षेत्र से जुड़ा है और गांव में उनकी काफी जमीन है। आरोपी संदीप उनकी सारी जानकारी रखता था और उनसे पैसे ऐंठने के लिए उसने एक नई सिम लेकर अमरजीत के बेटे को फोन करके लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी की मांग की थी। आरोपी का आपराधिक रिकार्ड नहीं है। इसके गैंगस्टर से संबंध है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।

Comments are closed.